बख्तियारपुर : रविवार को मारपीट की घटना में घायल हुए एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनीमा गांव की है. जानकारी के अनुसार प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर सबनीमा गांव के पासवान टोली में दो पक्षों के बीच रविवार की रात जमकर मारपीट हुई थी. इसी मामले को लेकर रविवार के दिन में सुलह समझौता चल रहा था. इसी दौरान दोनों पक्ष एकाएक उग्र हो गये और मारपीट पर उतारू हो गये. मारपीट के दौरान दिनेश्वर पासवान (55) नामक व्यक्ति के मौत हो जाने की सूचना है.
जबकि थानाध्यक्ष राजीव पटेल ने रविवार के दिन की घटना से इनकार करते हुए बताया की रविवार की रात हुई मारपीट के दौरान दिनेश्वर पासवान जख्मी हो गये थे. बाद में उनकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी माया देवी के द्वारा पांच लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया है.