उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 अगस्त को साहू रोड स्थित एक विवाह भवन में 25वीं मुजफ्फरपुर जिला युग सृजन खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलड़ियों, प्रशिक्षकाें, खेल आयोजकों, विद्यालयों व कालेजों के खिलाड़ियों, बुजुर्ग खिलाड़ियों व खेल संघ के पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा. आयोजन की तैयारी को लेकर सोमवार को पूर्व महापौर विवेक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें 15 सदस्यीय आयोजन समिति व पांच सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया. आयोजन समिति में विवेक कुमार को अध्यक्ष, संजय कुमार केजरीवाल को सचिव, सुनील बंका को कोषाध्यक्ष, ऋषि अग्रवाल को संयोजक, संजीव रंजन को सह संयोजक, राजीव केजरीवाल, प्रमोद मोदी, अरुण कहनानी, भूपेश नेमानी, विवेक केडिया, संजीव गुप्ता, रवि कपूर, भारत कुमार साहू व प्रतिभा थापा को सदस्य बनाया गया है. अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित चयन समिति में नरेंद्र शर्मा, राजीव कुमार सिन्हा, बलराम प्रसार, डाॅ फिरोजुद्दीन फैज शामिल हैं. यह जानकारी युग सृजन के सचिव रवि कपूर ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

