प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र के कोल्हुआ में एक निजी क्लिनिक के पास बेंच पर एक युवक संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया गया. उसकी पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के गंजबाजार निवासी मो मेराज के रूप में हुई है. लोगों ने बताया कि सुबह में युवक को देख लोगों ने सोचा कि वह सोया हुआ है. काफी देर बाद नहीं जगने पर लोगों को आशंका हुई, तो पुलिस को सूचना दी. प्रभारी थानाध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने दारोगा मो मुस्तकीम खान को घटनास्थल पर भेजा. उन्होंने छानबीन कर शव की शिनाख्त की और उसके परिजन को घटना की सूचना दी. पुलिस को बताया गया कि मो मेराज बैंड पार्टी में काम करता था. पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने बताया कि परिजन द्वारा आवेदन मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

