प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के चिन्तावनपुर पंचायत के भिखनपुरा गांव स्थित बरियारी पुलिया के निकट सोमवार की सुबह एक युवक का शव बाइक के साथ पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. शव की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के बनौली उर्फ रसूलपुर बनौली गांव निवासी नौशाद खान के पुत्र इरशाद खान (22) के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव के पास ही बाइक गिरी थी. संभवत: बाइक दुर्घटना में युवक की मौत हो सकती है़ वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका सही खुलासा हो पायेगा. अभी तक इस संबंध में आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है