बाबा की हुई पूजा, कलाकारों ने की भजनों की प्रस्तुति फोटो – दीपक – 22 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर आप और हम साई सेवा संगठन की ओर से रविवार को दीवान रोड स्थित एक विवाह भवन में कांवरिया सेवा शिविर लगाने वाले संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया. सर्वप्रथम संगठन के अध्यक्ष सज्जन अग्रवाल ने बाबा की तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर पूजा की. हम साई सेवा संगठन के सदस्यों ने बिहार विरांगना की दीपिका कुशवाहा, बालाजी परिवार के अमरेंद्र कुमार अमर, त्रिदेव बोल बम सेवा समिति के ज्वाला पटेल, अनमोल सेवा संघ के पवन कुमार, मारवाड़ी युवा मंच के विक्रांत केजरीवाल, मां गायत्री सेवा दल से मृत्युंजय कुमार, मां बगलामुखी सेवा समिति से नंद किशोर सिंह, संकल्प सेवा समिति से प्रभात ठाकुर, जय श्री केदारनाथ सेवा दल से राजेश कुमार, हरिसभा चौक कांवरिया सेवा समिति से शिवरतन लाल, कल्पना महावीर मंदिर बोल बम पूजा समिति से बादल कुमार, पुरानी गुदड़ी कांवरिया सेवा संघ से गौरव कुमार, साहू रोड कांवरिया सेवा संघ से सुमित कुमार, आप और हम कांवरिया सेवा शिविर से निर्लय कुमार तिवारी, लियो क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल से अभय भरतिया, भारतीय सेवा दल से विक्रम सर्राफ, डाक कांवरिया सेवा समिति से पंकज कुमार, समर्पण सेवा दल से विशाल गोस्वामी, हिंदुस्तान सेवा मंच से रोहित पटेल, युवा बोल बम सेवा समिति से मनीष कुमार रजक, बिहारी युवा मंच से राजा कुमार, शिव पार्वती सेवा मंच से अक्षय पांडेय, पंच महाभूत शिवसेवक संगठन से संजीव कुमार, मां गंगा सेवा दल से मनीष कुमार, सीताराम सेवा समिति से राघवेंद्र कुमार सहित सांसद प्रतिनिधि विकास गुप्ता आदित्य को सज्जन अग्रवाल ने अंग वस्त्र, सम्मान पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. इस मौके पर मनीष कुमार और विजय मुस्कान ने भजन प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

