कायाकल्प नाट्य संस्था व एनबीआइ ने किया समारोह का आयोजन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर कायाकल्प नाट्य संस्था व एनबीआइ ने रविवार को बनारस बैंक चौक स्थित ब्याहुत सभागार में बज्जिका विभूति सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर बज्जिका पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक विजेंद्र चौधरी, जिला भाजपा पूर्वी के अध्यक्ष विवेक कुमार, साहित्यकार डॉ संजय पंकज, डॉ यशंवत, एनबीआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल फलक, कायाकल्प नाट्य संस्था के अध्यक्ष रमेश रत्नाकर व महाकाल सेवा दल के आकाश चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर बज्जिका पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगायी गयी. इस मौके पर काजल मेहता, मनोरंजन, विनीता, श्वेता, निखिल, उदित, तृषा, अंशु प्रिया, राजलक्ष्मी, अंशिका, तशफी, आनंद कुमार, छायाकार देवाशीष दास, जीडी मदर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, डॉ संजय पंकज, डॉ यशंवत, कामेश्वर प्रसाद दिनेश, स्वाधीन दास, सुमन वृक्ष, सोनू पांडेय, सुनील सरला, सुनील चंद्रवंशी, विनय भारती, सुनील नंदा, दीनबंधु महाजन, विनय कुमार सिन्हा, अप्पन पाठशाला के सुमित कुमार, प्रिंसु मोदी, महाकाल सेवा दल से आकाश चौधरी और अरविंद सिंह, व्याहुत सेवा ट्रस्ट के श्रीकांत चौधरी, कलवार महिला मंच की महामंत्री जूली चौधरी, दरभंगा चंदना, संगीत के क्षेत्र में मुकेश नंदन, ज्योत्स्ना दीपाली, अंजलि ठाकुर, ज्योत्स्ना कुमारी, रुपक कुमार, शिवम् चंद्रवंशी को बज्जिका विभूति सम्मान दिया गया. इस मौके पर ग्रूप के कलाकारों के द्वारा भ्रूण हत्या पर नाट्क की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम में कायाकल्प नाट्य संस्था के संस्थापक सदस्य संजीत सोनी ने सक्रिय भूमिका निभाई. मंच संचालन दीनबंधु महाजन और धन्यवाद ज्ञापन गोपाल फलक ने किया. फोटो – दीपक – 17
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

