– जिला सड़क सुरक्षा समिति की डीएम ने की समीक्षा
– हिट एंड रन मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
जिले में सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन व दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें सड़क दुर्घटनाओं को कम करने, पीड़ित परिवारों को समय पर सहायता दिलाने, वाहन चेकिंग को सख्ती से लागू करने और शहरी यातायात व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर समीक्षा हुई. डीएम ने कहा कि हिट एंड रन के मामले में पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता मिलनी चाहिए. मृत्यु पर दो लाख व गंभीर रूप से घायल को 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाता है. डीएम ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटना में मृतक के निकटतम आश्रितों को अनुदान के आवेदन करने के लिए प्रेरित करें और सभी प्रकरणों का त्वरित निष्पादन करें. ट्रैफिक डीएसपी को हिट एंड रन के लंबित मामलों की क्राइम मीटिंग में एसएसपी स्तर से समीक्षा कराने का भी निर्देश दिया.
चार नये ब्लैक स्पॉट हुए चिह्नित
सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा में बताया कि चिह्नित नौ ब्लैक स्पॉट पर ट्रैफिक सिग्नल, रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर, साइनेज स्थापित कर दिए गए हैं. इसके साथ ही चार नए ब्लैक स्पॉट की पहचान की गई है, जिन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शहर में सड़कों , चौक चौराहों पर जहां-तहां ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के अनियंत्रित रूप से खड़ा कर देने से जाम की समस्या बढ़ती है. ऐसे स्थानों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने, सुरक्षित पड़ाव स्थल बनाने और उसी जगह पर ई-रिक्शा/ऑटो को खड़ा करना अनिवार्य होगा. इसके लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी, जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक, टाउन डीएसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी व ट्रैफिक डीएसपी शामिल होंगे. समिति की अनुशंसा के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
13 महीने में 13.53 लाख जुर्माना
सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने अक्टूबर 2024 से नवंबर 2025 तक एनएच पर 8419 वाहनों की जांच की, जिसमें 521 वाहनों पर ₹13,53,509 रुपये जुर्माना किया गया है. डीएम ने निर्देश दिया कि वाहन चेकिंग को नियमित रूप से जारी रखा जाए और नियम उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाए. कहा कि शहर के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग, फ्लेक्स, जागरूकता रथ, माइकिंग, नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों की जानकारी हो.
भूमि विवाद के निबटारे के लिए लगे जनता दरबार
डीएम ने ने भूमि विवाद के मामलों के निबटारे को लेकर बैठक में कहा कि कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लें. ऐसे प्रकरणों के कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है. इसलिए इन्हें प्राथमिकता से सुलझायें. डीएम ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को सीओ व थानाध्यक्ष ‘शनिवारीय जनता दरबार’ आयोजित करें. भूमि विवादों की सुनवाई कर तत्काल समाधान सुनिश्चित करें. अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इन दरबारों की मॉनिटरिंग करेंगे.
बैठक में एसएसपी सुशील कुमार, नगर आयुक्त विक्रम विरकर, सिटी एसपी कोटा किरण, अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) तुषार कुमार, डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव, अपर समाहर्ता (राजस्व) प्रशांत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है