देवरिया कोठी़ थाना क्षेत्र के देवरिया बलिया टोले से सोमवार को पुलिस ने एक घर से फंदे से लटका महिला का शव बरामद किया गया़ वह गांव के विकास कुमार की पत्नी थी़ घटना के बाद महिला की सास शांति देवी को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गयी़ इस दौरान महिला की सास ने घटना को आत्महत्या बताया़ वहीं घटना की सूचना पर पहुंची मृतका की मां व मोतिहारी जिले के छितौनी निवासी संगीता देवी ने बताया कि मैं अपनी पुत्री मनीषा की शादी तीन वर्ष पहले की थी़ शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग 50 हजार नगद एवं एक बाइक की मांग कर रहे थे़ मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर मेरी पुत्री की हत्या कर दी गयी़ देर शाम तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

