प्रतिनिधि, मोतीपुर
बरूराज थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव में शनिवार को 27 वर्षीय सदीना खातून की मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गयी. सदीना खातून मोहम्मद फैजल की पत्नी थी. फिलहाल मोहम्मद फैजल विदेश में है. महिला को तीन साल की एक बच्ची है. मायकेवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद मायके वालों को सौंप दिया. मायके वाले शव के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे हैं. मृतिका के पिता राजेपुर ओपी क्षेत्र के परसौनीनाथ निवासी पूर्व वार्ड सदस्य मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री सदीना खातून की शादी 2021 में मनोहर छपड़ा वर्तमान में रामपुरवा निवासी अख्तर हुसैन उर्फ़ भोला के पुत्र मोहमद फैजल के साथ हुई थी. शादी के बाद एक बच्ची ने जन्म लिया. घर पर फैजल के माता पिता, भाई रहते हैं. पिता ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे. बताया कि विगत तीन दिनों से उसका खाना-पीना भी ससुराल वालों ने बंद कर रखा था. शनिवार की सुबह करीबन छह बजे सदीना ने अपनी मां सैमुल निशा को फोन किया था और बच्ची को ले जाने को कहा था. उसके पिता ने बताया कि मां से बात करते समय सदीना खातून डरी हुई थी. उसे विदेश से दामाद भी फोन पर प्रताड़ित करता था. तलाक देकर दूसरी शादी करने की धमकी देता था. दहेज के लिए भी प्रताड़ित करता था. उन्होंने बताया कि बेटी के फोन के बाद जब तक वे वहां जाने के लिए तैयार होते तब तक बेटी के ससुराल से ग्रामीणों ने जानकारी दी कि आपकी बेटी की हत्या कर दी गयी है. जब वे वहां पहुंचे तबतक ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये थे. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के सिर पर चोट के निशान और गला फंदे से कसे जाने के निशान थे. उन्होंने बताया कि पहले ससुराल वालों ने उनकी बेटी को पीटा, फिर गला कसकर उसकी हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद मायकेवालों को सौंप दिया गया है. शव के अंतिम संस्कार में व्यस्त रहने के कारण अबतक मृतिका के मायकेवालों ने लिखित शिकायत नहीं दी है. लिखित शिकायत देने को कहा गया है. लिखित शिकायत के आलोक में एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है