:: थाना क्षेत्र के मगुराहा गांव की घटना, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मायके वालों को सौंपा शव प्रतिनिधि, मोतीपुर बरुराज पुलिस ने थाना क्षेत्र के मगुराहां गांव से बुधवार की देर रात चिता से एक पैंतीस वर्षीय महिला का अधजला शव बरामद किया है. हालांकि पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही शव जला रहे लोग मौके से भाग निकले. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि मृतिका मगुराहां निवासी पंकज गिरी की पत्नी झुनझुन देवी है. वह चार छोटे बच्चों की मां थी. बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतिका का पति अन्य प्रदेश में मजदूरी के लिए गया हुआ था. घटना को लेकर पिता पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना अंतर्गत पचघरवा निवासी सुधीर गिरी ने अहियापुर थाना में फर्द बयान दर्ज कराया है. अहियापुर थाने में दर्ज कराये गये फर्द बयान के आधार पर बरुराज थाने में एफआइआर दर्ज की जायेगी. बताया जा रहा है कि मामले में मृतिका के पति पंकज गिरी, ससुर गणेश गिरी, दिनेश गिरी समेत पांच लोगों को आरोपित किया गया है. फर्द बयान में कहा गया है कि झुनझुन की शादी बरूराज के मागुराहा निवासी गणेश गिरी के पुत्र पंकज गिरी के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के एक साल बीतने के बाद से ही लड़की के ससुराल वाले बाइक की मांग करने लगे थे. जब झुनझुन मायके से बाइक मांगने से इनकार करती थी तो सभी आरोपित उसे बुरी तरह से पिटाई करते थे. इस बात को लेकर कई बार पंचायती भी हुई. बावजूद इसके उनलोगों का रवैया नहीं बदला. अंततः झुनझुन की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को श्मशान घाट में जला रहे थे. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि मृतिका के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद मायके वालों को सौंप दी गई है. उन्होंने बताया कि पिता सुधीर गिरी अहियापुर थाना को फर्द बयान दिया है. बयान प्राप्त होते ही एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत सकरा. थाना क्षेत्र के मालपुर चकहजरत गांव में गुरुवार को युवती पूजा कुमारी (21) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस टीम 112 को दी. पुलिस टीम ने मामले की छानबीन की. पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही परिवार के लोगो ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों ने पुलिस को बीमारी से मौत का कारण बताया. उसके बाद पुलिस परिजन से लिखित आवेदन लेकर वापस लौट आयी. बताया कि युवती की शादी नहीं हुई थी. वह अपने माता पिता के साथ रहती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

