प्रतिनिधि, मुशहरी प्रखंड की मनिका विशुनपुर चांद पंचायत के वार्ड तीन में फूड प्वाइजनिंग (कै-दस्त व उलटी) से एक गर्भवती की मौत हो गयी. वहीं सात लोग बीमार हो गये़ इसके बाद गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया़ आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ विजय शर्मा ने पीएचसी प्रभारी डॉ प्रीति को दी, जिसके बाद डॉ मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम एम्बुलेंस सहित गांव भेजा गयां. वहां गंभीर रूप से बीमार सात लोगों को एंबुलेंस से पीएचसी लाया गया, जहां डॉ सोनाली पांडेय एवं डॉ रेहान मुस्लिम ने सभी का इलाज किया. देर शाम से अस्पताल में भर्ती सभी बीमार लोगों की स्थिति में सुधार के बाद एंबुलेंस से घर भेज दिया गया.
मायके से आयी थी पूड़ी-सब्जी व खीर, खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
ग्रामीण पकौड़ी मांझी, उपेंद्र मांझी, गणेश मांझी ने बताया कि वीणा देवी के मायके चोरनिया से संदेश में खीर-पूड़ी व सब्जी शनिवार की शाम आयी थी. जिन लोगों ने खीर-पूड़ी व सब्जी खायी, सभी को कुछ देर बाद कै-दस्त, उलटी एवं गैस की शिकायत होने लगी. वीणा देवी की तबीयत खराब होने पर पीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया था. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
गांव में कैंप लगाकर किया गया इलाजडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

