कांटी.रेपुरा चक बरकुरबा ब्रह्मस्थान पर आयोजित नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ सह रामकथा महोत्सव के सातवें दिन शनिवार को देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.संध्या कालीन पूजन और आरती के पश्चात मानस मर्मज्ञ कथावाचक मनीष माधव महाराज से जगत जननी जानकी की विदाई प्रसंग सुन श्रोता भावविभोर हो उठे.महायज्ञ समिति के संयोजक संजय ठाकुर, अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, सचिव महंत मृत्युंजय दास, उपाध्यक्ष सह जदयू जिला महासचिव चंदन ठाकुर ने बताया प्रातः काल में विधिवत पूजा अर्चना से महायज्ञ की शुरुआत हुई.इसमें यज्ञाचार्य पंडित ऋषिकेश उपाध्याय और अन्य विद्वत पंडितों ने मुख्य यजमान गोपाल ठाकुर, शैलेश कुमार सिंह, कमलेश चौधरी से विधिवत षोडशोपचार पूजन कराया. पूजन के पश्चात आरती और भक्तों के बीच प्रसाद वितरण हुआ. पूरे दिन देवी की उपासना के बाद संध्या काल में पूजन आरती के पश्चात मानस मर्मज्ञ कथावाचक मनीष माधव महाराज के द्वारा रामकथा शुरू हुई.कथावाचक मनीष माधव ने रविवार को रामनवमी के पावन अवसर पर भक्तों से रामचरितमानस का पाठ करने की अपील की.व्यासपीठ से मनीष माधव ने प्रभु श्री राम और माता सीता के विवाह के पश्चात मां सीता की विदाई का प्रसंग सुना भक्तों को भाव विभोर कर दिया.मनीष माधव ने कहा कि जनकपुर धाम से माता सीता की विदाई और वहां के लोगों और सगे संबंधियों के द्वारा विदाई का माहौल बहुत ही विह्वल करने वाला था.संगीतमय कथा में माता जानकी की विदाई गीत सुन श्रद्धालुओं के आंखों से आंसू छलक उठे.कथावाचक मनीष माधव ने कहा श्री रामचरितमानस में सीता स्वयंवर और राम विवाह का वर्णन गोस्वामी जी महाराज ने प्रमुख रूप से किया है.उन्होंने कहा कि जो नर नारी भगवान के विवाह का मंगल गान करेंगे और सुनेंगे वे श्री जानकी जी और श्री रघुनाथ जी के कृपा से सदा सुख पाएंगे. प्रसंग के अंत में बाराती के साथ श्री राम और माता सीता के साथ अयोध्या पहुंचने पर स्वागत, बधाई और खुशी के माहौल का वर्णन सुनाकर लोगों को हर्षित कर दिया.इस मौके पर मुखिया याचना शाही, उप मुखिया कृष्ण कुमार झा, सेवानिवृत शिक्षक चंद्रकांत झा, रजनीश शाही के साथ कृष्णनंदन ठाकुर, सतीश ठाकुर, रामपुकार ठाकुर, तारकेश्वर चौधरी, लखींद्र चौधरी, बिनोद चौधरी, अभिषेक कुमार, नीरज ठाकुर, दीपू मिश्रा, पुरुषोत्तम शर्मा, कुंजन कुमार, राजकुमार राम, पप्पू ठाकुर, रंजीत ठाकुर, प्रवीण कुमार, अभिराम चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है