12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम :

wind and thick clouds added colour, it rained

हवा और घने बादलों ने जमाया रंग, हुई बारिश

पुरवा की रफ्तार 17 किमी प्रति घंटे की गयी दर्ज

22 से 24 अगस्त तक भारी बारिश का भी अलर्ट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

हवा और घने बादलों की जुगुलबंदी ने ऐसा रंग जमाया कि शहर तर हो गया. बारिश ने तपते माैसम पर बूंदाें की छींटे मारीं. इससे पिछले कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. बुधवार दोपहर तक तेज धूप रही, लेकिन अचानक मौसम बदल गया.दोपहर एक बजे के बाद घने बादल छा गये. दिन में ही अंधेरा हो गया. 17.4 किलोमीटर प्रति घंटे वाली पुरवा भी चली और बूंदा-बांदी भी हुई. हालांकि तेज बारिश का इंतजार नहीं खत्म हुआ. मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक बादलों का डेरा रहेगा. विशेष रूप से 22 से 24 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना है. इसे देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. बुधवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस था. यह सामान्य से 1.4 डिग्री कम है. मौसम में यह बदलाव किसानों के लिए भी अहम है. क्योंकि इससे फसलों को लाभ होने की उम्मीद है. भारी बारिश से आने वाले दिनों में शहरवासियों को गर्मी से और अधिक राहत मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel