-डॉक्टर पर आरोप, मरीज के परिजनों को जूते से पीटा था मुजफ्फरपुऱ एसकेएमसीएच में डॉक्टर पर मरीज के परिजनों को जूता से पीटने के आरोपों की जांच सीसीटीवी फुटेज से की जायेगी. गुरुवार को अधीक्षक प्रो.कुमारी विभा ने टीम को आदेश दिया कि सीसीटीवी फुटेज जांच रिपोर्ट के साथ दें. टीम को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देनी है. घटना के अगले दिन ही अधीक्षक ने सर्जरी विभागाध्यक्ष को टीम का गठन कर जांच कराने का निर्देश दिया था. वहीं जांच में जो भी कड़ी सामने आएगी उस बिंदु पर जांच की जायेगी. जांच टीम के एक सदस्य ने बताया कि बताया कि पहले परिजन द्वारा डॉक्टर का कॉलर पकड़ खींचने की बात बताई जा रही है. इसके बाद मरीज के परिजन की ओर से हाथापाई शुरू की गयी थी. इसके बाद डॉक्टर उग्र हुए थे. हालांकि, इसकी अभी प्रबंधन द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं है. बता दें कि कटरा के बाराडीह के 29 वर्षीय सुधीर कुमार का रविवार को डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया. शाम करीब 6 बजे आईसीयू में शिफ्ट किया गया. आईसीयू में शिफ्ट के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी थी. लेकिन, सूचना के बाद भी डॉक्टर नहीं आए. रात 11 बजे मरीज की बेचैनी बढ़ गई थी. 12 बजे मरीज की मौत हो गई थी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है