वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में नमकीन बनाने वाली नयी यूनिट लगेगी. पटना में बीते दिनों हुए बियाडा के प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की बैठक में मुजफ्फरपुर के लिए दो प्रस्ताव को हरी झंडी दी गयी. जिसमें पटना की नमकीन बनाने वाली कंपनी को मोतीपुर में 26 हजार वर्गफुट जगह आवंटित किया गया है. जो 16 करोड़ का निवेश करेगी. एमडी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में पानी बोतल तैयार करने वाली कंपनी को 10 हजार वर्गफुट की स्वीकृति दी गयी है. अधिकारियों के अनुसार यह कंपनी दामोदरपुर में 2.5 करोड़ का निवेश करेगी. इन कंपनियों के आने से रोजगार की संभावानाएं भी तेजी से बढ़ेगी. बता दें कि पहले से कई स्नैक्स कंपनी यहा अपनी यूनिट लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

