मुजफ्फरपुर. देर रात गरज के साथ बारिश व दिन के समय चिलचिलाती धूप से लोगों का सामना हो रहा है. बीते कई दिनों से मौसम की यही स्थिति बनी हुई है. शनिवार रात में हुई बारिश के बाद रविवार को कड़ी धूप व उमस से लोग बेचैन रहे, मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक था. ऐसे में दिन के समय लोग रोड पर पसीना व चिपचिपाहट वाली गर्मी से परेशान हो गये. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया. जो सामान्य के करीब रहा. मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ एके सत्तार ने बताया कि अभी तीन-चार दिनों तक उमस व दिन में धूप की स्थिति बनी रहेगी. मुजफ्फरपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है