Video: बिहार के मुजफ्फरपुर से अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक लड़के की उसके बड़े भाई की साली से पकड़कर दोबारा शादी करा दी गई. होली के दिन वैशाली जिले का रहने वाला एक युवक अपने बड़े भाई की ससुराल आया था. यहां होलिका दहन वाले दिन उसने वहां मौजूद कुछ लोगों के बीच रात के अँधेरे में चुपके से अपने भैया की साली की मांग भर दी. इस बात की भनक जैसे ही गांव के लोगों को लगी सब एक साथ जमा हो गए और कहने लगे की शादी सबके बीच में होनी चाहिए. इसके बाद दोनों को गांव के एक मंदिर में लाकर फिर से शादी कराई गई. इस दौरान युवक कई बार अपने मुहं छिपाता हुआ दिखा. गांव के कई लोग उसके साथ सेल्फी लेते नजर आये. युवक की पहचान राकेश कुमार (23 वर्ष) के रूप में हुई है.
देखें Video:
लड़की के घरवालों ने क्या बताया
लड़की के परिजन ने बताया कि राकेश दो दिन पहले ही यहां आया हुआ था और रात के अंधेरे में छिपकर शादी कर रहा था. जिसकी जानकारी हमें थी. इसके बाद परिवार के अन्य लोगों और ग्रामीण को इस बात की जानकारी दी गई. गांव वालों ने फैसला किया कि दोनों की शादी गांव के मंदिर में होगी और इसका गवाह पूरा गांव बनेगा. पूरा मामला मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव का है. इस दौरान में मंदिर पर पूरा ग्रामीण और परिवार के लोग उपस्थित रहे और शादी ही रहे लड़के और लड़की के साथ में तस्वीर और सेल्फी तक लेते हुए नजर आए. अपने बड़े भाई के यहां ससुराल आए छोटे भाई के शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है. वही शादी को लेकर युवक राकेश कभी मुंह को छिपाता हुआ दिखा तो कभी लोगों के साथ में सेल्फी लेता हुआ नजर आया.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: अगले 24 घंटे बिहार के 12 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
इसे भी देखें: Video: बिहार में फिर वर्दी पर हमला, जहानाबाद में भयंकर बवाल, ईंट लगने से पुलिसकर्मी घायल
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध