प्रतिनिधि, मीनापुर रामपुरहरि थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव में पूर्व मुखिया नागेंद्र साह के पौत्र व उपेंद्र साह के पुत्र गौतम कुमार की संदिग्ध स्थिति में मौत के मामले में पिता उपेंद्र साह व चचेरे भाई सुरेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मामले में विमलेश कुमार व सुधीर कुमार को नामजद किया गया है़ मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है़ रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा कि युवक की गला दबाकर हत्या हुई है या एक्सीडेंट में मौत हुई है. मालूम हो कि गौतम कुमार की संदिग्ध स्थिति में हो गयी थी. मृतक के परिजनों के अनुसार गौतम के दोस्तों ने गला दबाकर हत्या कर दी और वही लोग एसकेएमसीएच में भर्ती कराकर भाग गये और बचने के लिए एक्सीडेंट होने की सूचना सभी जगह भेज थी. जबकि पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट में मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

