23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : चोरी के ऑटो के साथ कचरा दुकानदार सहित दो गिरफ्तार

Muzaffarpur : चोरी के ऑटो के साथ कचरा दुकानदार सहित दो गिरफ्तार

प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित मुशहरी गांव के निकट रविवार की शाम चोरी के ऑटो के साथ दोनमा निवासी कचरा दुकानदार भीरू साह एवं जगदीशपुर बघनगरी निवासी सन्नी कुमार को लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चोरी के ऑटो के साथ थाना ले गयी. पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनों की गिरफ्तारी से चोरी के दोपहिया व तीनपहिया वाहन की चोरी एवं कटाई कर कचरा दुकान में खपाने के गिरोह के पर्दाफाश होने की संभावना है. इस संबंध में रूपनपट्टी निवासी ऑटो मालिक अमर कुमार ने सकरा थाना में रविवार को ऑटो चोरी का केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने मामले की पुष्टि की है. केस में बताया गया है कि तीन दिन पहले अमर ने रूपनपट्टी चौक स्थित एनएच किनारे अपना ऑटो खड़ा कर हाट में सब्जी खरीदने गया था. जब बाजार से लौटा तो ऑटो गायब था. खोजबीन करने के बाद पता नहीं चला. इसके बाद रविवार को सकरा थाना आकर केस दर्ज कराया. वहीं रविवार की शाम चोरी हुए ऑटो को दूसरे ऑटो से टोचन कर ले जा रहा था. इस पर स्थानीय लोगों को शक हुआ. इस पर मुशहरी राम गांव के निकट लोगों ने ऑटो को घेर लिया. लोगों की सूचना पर पहुंचे स्थानीय जिला पार्षद संगीत पासवान ने मामले की सूचना सकरा थानाध्यक्ष को दी. इसके बाद एएसआइ गणेश कुमार ने ऑटो के साथ पकड़े गये कचरा दुकानदार सहित दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है़ वाहन चोरी कर उसे काटकर कचरा में खपाने वाले गिरोह के पर्दाफाश होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel