प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाइपट्टी पुलिस ने देसी कट्टे के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बदमाश भाग निकला. सभी बदमाश शिवहर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है. बताया गया कि सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के दरीयापुर गाछी के समीप त्रिमुहानी पर पुलिस ने आर्म्स के साथ बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अपर थानाध्यक्ष कुमारी अदिति ने बताया कि स्प्लेंडर बाइक पर तीनों बदमाश सवार होकर आये थे. रास्ते में वाहन चेकिंग होते देख एक बदमाश भाग निकला, जबकि दो पकड़े गये. गिरफ्तार बदमाशों में शिवहर जिले के हिरम्मा थाना क्षेत्र के रवासी गांव के गोलू कुमार उर्फ अमित कुमार व विक्रम कुमार है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शौक से वह देसी कट्टा रखता है. देसी कट्टा व बाइक जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. साथ ही फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

