वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को रामेश्वर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. श्यामल किशोर की दो पुस्तकों का लोकार्पण राजभवन में किया. इनमें से पहली पुस्तक ”निगमन तर्कशास्त्र एवं वैज्ञानिक विधि” है, जो नयी शिक्षा नीति के तहत दर्शन शास्त्र के स्नातक फर्स्ट व सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों के लिए लिखी गयी है. प्रो. किशोर के अनुसार, इस पुस्तक में विषय-वस्तु को बेहद सरल और सहज भाषा में प्रस्तुत किया गया है, जिससे यह बिहार सहित पूरे देश के छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी. दूसरी पुस्तक, ”सह-जीवन: अनुप्रयुक्त दर्शन का आयाम”, एक शोधपरक कृति है. इसमें लिव-इन-रिलेशनशिप जैसी आधुनिक सामाजिक समस्याओं पर गहन विचार किया गया है. पुस्तक में इस पश्चिमी संस्कृति की अवधारणा को भारतीय मूल्यों के संदर्भ में विश्लेषित किया गया है. यह प्रो. किशोर की 10 से अधिक राष्ट्रीय स्तर की प्रकाशित पुस्तकों में शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

