सकरा़ थाना क्षेत्र के एनएच-20 स्थित रेपुरा गांव के निकट सोमवार को ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में सीतामढ़ी जिले के बतसपुर पकड़ी निवासी सुरेश सहनी (28) एवं किशोरी सहनी (28) शामिल है़ घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने घायलों को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया एवं मामले की सूचना पुलिस को दी़ पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने चालक कोलकाता निवासी मो नौशाद को गिरफ्तार कर लिया. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया गया कि दोनों युवक सिउरा स्थान से पूजा कर सीतामढ़ी बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान रेपुरा गांव के निकट अनियंत्रित ट्रक चालक ने ठोकर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है