कांटी. थाना अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड से एनएच पर छिनतई और चेन स्नेचिंग करने के दो आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया़ पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया. डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि ब्रह्मपुरा निवासी अमर कुमार और ब्रह्मपुरा झिटकाही मोहल्ला निवासी किशन कुमार को गिरफ्तार किया गया. बताया कि अमर कुमार के पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. बताया कि पिछले कई दिनों से दरभंगा मोड़ से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक युवक राहगीर से छिनतई और चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे रहे थे. घटना को लेकर कांटी थानाध्यक्ष रविकांत पाठक को यथाशीघ्र मामले में छापेमारी कर सभी को पकड़ने का निर्देश दिया गया था. थानाध्यक्ष ने अपर थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, दारोगा धनंजय कुमार आदि की टीम बनाकर निगरानी शुरू की. इसी बीच एक घटना को अंजाम देने के दौरान दोनों को पुलिस ने दबोच लिया. डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि दोनों ने स्वीकार किया कि एनएच पर छिनतई और चेन स्नेचिंग की कई घटना में शामिल है. उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

