प्रतिनिधि, मनियारी पुलिस ने सोमवार की देर रात बाघी विशुनपुर माधो गांव में ट्रांसपोर्टर के घर पर हुई बमबारी और गोलीबारी में शामिल दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने थाना के सीमावर्ती बाघी चौक से दोनों अपराधियों को धर दबोचा, जिसके बाद न्यायिक हिरासत में मंगलवार को जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि बीते 11 फरवरी को बाघी विशुनपुर माधो गांव में एक ट्रांसपोर्टर के घर दर्जन भर से अधिक की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने बमबारी और गोलीबारी की थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गयी थी. इस घटना में कारोबारी ने आधा दर्जन से अधिक नामजद व कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना बाद पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज चुकी है. उसके बाद से पुलिस शामिल आरोपियों को चिह्नित कर तलाश में जुटी थी. थानेदार देवव्रत कुमार ने बताया कि पुलिस को आरोपियों के इलाके से गुजरने की सूचना मिली थी. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और सुनियोजित तरीके से छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बाघी गांव निवासी नीरज कुमार व मोतिहारी के मेहसी निवासी सूरज कुमार है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस करवाई में जुटी है. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है