-18 जून को हरपुर जुनैदा गांव से गायब हुआ था ट्रक-गिरफ्तार अपराधी पर पूर्वी चंपारण में लूट का केस दर्ज मुजफ्फरपुर. मोतीपुर से चोरी हुआ जगरनाथ राय का ट्रक पूर्णिया से बरामद किया गया है. इस घटना में शामिल एक बदमाश को भी पुलिस ने दबोच लिया है. वह मोतीपुर के ही हरपुर जुनौदा गांव का निवासी राजू कुमार है. वह हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदायाल थाने में 2013 व 2014 में लूट की प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस पकड़े गये शातिर से पूछताछ के बाद उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेज दी है. एसएसपी कार्यालय से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बलमी निवासी जगरनाथ राय का ट्रक 18 जून को चोरी हो गया था. ट्रक उनके चालक हरपुर जुनैदा निवासी मनोहर राय के घर के बाहर खड़ा था. पुलिस मानवीय व टेक्निकल इनपुट के आधार पर जानकारी जुटाकर चोरी ट्रक को पूर्णिया से बरामद कर ली है. पुलिस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है