सरैया. जैतपुर थाना क्षेत्र में एस एच 86 सरैया मोतीपुर मार्ग में जैतपुर चौक पर सोमवार को अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया. बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक टेंपू से टकरा गई. सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान जैतपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा रामपुर विश्वनाथ गांव निवासी दिनेश गिरी के पुत्र गौतम कुमार (16) व सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र के हरसेर बलुआ गांव निवासी हरिशंकर ठाकुर के पुत्र सूरज कुमार (26) के रूप में हुई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गया. जैतपुर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोतीपुर की तरफ से आ रहा एक ट्रक सरैया की तरफ जा रही बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है