12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीसरी लाइन के काम से बढ़ी परेशानी, पांच दिनों के लिए मौर्य एक्सप्रेस रद्द

Trouble increased due to work

23 से 27 सितंबर तक नहीं चलेगी गोरखपुर-संबलपुर ट्रेन, यात्रियों को होगी मुश्किल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नवरात्र के दौरान ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. रेलवे ने तीसरी लाइन के काम को लेकर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ के मार्ग बदल दिए हैं. इसी कड़ी में, झारखंड, ओडिशा और पूर्वांचल को जोड़ने वाली मौर्य एक्सप्रेस पांच दिनों तक रद्द रहेगी. रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा रेल मार्ग पर गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच तीसरी रेल लाइन चालू करने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग और संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होना है. इस कारण, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

कब से कब तक रद्द

23 से 27 सितंबर तक गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस रद्द रहेगी

26 से 29 सितंबर तक संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस नहीं चलेगी

अन्य ट्रेन भी प्रभावित

मौर्य एक्सप्रेस के अलावा, कुछ अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगा. 22 से 25 सितंबर तक चलने वाली संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस गोरखपुर के बदले देवरिया सदर तक ही जाएगी. इसके साथ ही, हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस और काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 22 से 26 सितंबर तक बदले हुए मार्ग से चलेंगी. वहीं, 21 सितंबर को चलने वाली काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 90 मिनट और 22 सितंबर को चलने वाली गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 15 मिनट देरी से चलाई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel