::: 09 सितंबर तक होनी है परीक्षा, शहर में बने है चार केंद्र
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रेलवे की नॉन टेक्निकल पॉपुलर ग्रुप (एनटीपीसी) की परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के चार ऑनलाइन केंद्रों पर अभ्यर्थियों को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ा. एक तरफ जहां गणित के कठिन सवालों ने उन्हें उलझाए रखा. वहीं, दूसरी तरफ तेज बारिश ने भी उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं. परीक्षा की दूसरी शिफ्ट में शामिल होने आये अभ्यर्थियों को बारिश की वजह से काफी परेशानी हुई. शहर के कई परीक्षा केंद्रों पर समुचित शेड की व्यवस्था नहीं होने के कारण परीक्षार्थियों को बारिश में भीगकर ही केंद्र में प्रवेश करना पड़ा. इन परेशानियों के बावजूद सभी अभ्यर्थी किसी तरह परीक्षा में शामिल हो पाये. पहली पाली की परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने बताया कि गणित सेक्शन में ट्रिग्नोमेट्री (त्रिकोणमिति) से जुड़े सवाल काफी अधिक थे. खासकर, कॉस थीटा और कॉसेक थीटा पर आधारित प्रश्नों ने उन्हें काफी परेशान किया. छात्रों के अनुसार, इन सवालों को हल करने में काफी समय लगा, जिससे अन्य सेक्शन के लिए समय कम पड़ गया. बता दें कि यह परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई है और 09 सितंबर तक चलेगी. रेलवे भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर के अधिकारी पूरी परीक्षा प्रक्रिया पर लगातार नजर रख रहे हैं ताकि यह सुचारू रूप से संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

