12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिवाली के दिन भी फुल हुई बिहार आने वाली ट्रेनें, छठ पूजा पर आना मुश्किल

Trains coming to Bihar are full

दो मिनट में सीटें हो रही ”नो रूम”, 60 दिन पहले बुकिंग के बावजूद कंफर्म टिकट मिलना हुआ मुश्किल

बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली, सप्तक्रांति सहित कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

दिल्ली से मुजफ्फरपुर सहित बिहार के अन्य शहरों में आने वाली ट्रेनों में दिवाली के दिन भी ”नो रूम” की स्थिति है. 60 दिन पहले की बुकिंग प्रणाली के बावजूद, कंफर्म टिकट पाना एक बड़ी चुनौती बन गया है. रेलवे सूत्रों के अनुसार, सुबह 8 बजे जैसे ही आइआरसीटीसी की वेबसाइट खुलती है, दो मिनट के अंदर ही सीटें फुल हो जा रही हैं और कुछ ही मिनटों में ”नो रूम” की स्थिति बन जा रही है. इसका सीधा असर उन लाखों यात्रियों पर पड़ रहा है, जो दिवाली और छठ पूजा के लिए अपने घर लौटना चाहते हैं. बता दें कि दो माह पहले के नियम के तहत दीवाली के दूसरे दिन, 22 अक्टूबर को यात्रा करने वाले लोग शनिवार (23 अगस्त) को टिकट के लिए प्रयास करेंगे.

प्रमुख ट्रेनों का हाल

दिवाली से एक सप्ताह पहले, यानी 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक, दिल्ली से बिहार आने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनें पूरी तरह से भर चुकी हैं. इनमें बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, सदभावना एक्सप्रेस, चंपारण हमसफर, लिच्छवी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, अवध असम, राजधानी एक्सप्रेस और अमृतसर-कटिहार जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं.

पूजा स्पेशल ट्रेन पर नजर

अगले तीन-चार दिन लोग छठ पूजा से पहले घर पहुंचने के लिए लगातार टिकटों का प्रयास करते रहेंगे. ऐसे में, रेलवे से यात्रियों को बड़ी उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा करे. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन ट्रेनों की सूची जारी की जा सकती है, जिससे यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिल सके. वही टिकट नहीं मिलने की स्थिति में अधिकांश परिवार निजी वाहनों से आने की तैयारी में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel