सकरा़ प्रखंड के गनीपुर बेझा गांव स्थित बेझा फार्मर एंड प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड परिसर में प्राकृतिक खेती पर ओरिएंटेशन, अवेयरनेस व ट्रेनिंग का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के प्रबंध निदेशक रामनंदन प्रसाद ने की. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती योजना के अंतर्गत किया गया. प्रशिक्षक गगनदेव राय ने कहा कि किसानों को कृषि से होने वाली आमदनी को दोगुना करने के लिए सरकार संकल्पित है. इसके लिए किसानों को प्राकृतिक व जैविक खेती अपनानी होगी. प्राकृतिक खेती में किसानों को कम लागत में अधिक बचत है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में उर्वरक के उपयोग से खेत की उर्वरा शक्ति कम हो रही है. साथ ही उर्वरक से उत्पादित अनाज खाने से लोगों में अनेक बीमारी हो रही है. उन्होंने लोगों से जैविक खाद बनाकर प्राकृतिक खेती करने का आह्वान किया. प्रशिक्षण में किसान रौशन कुमार, उदय कुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार, दिलीप सिंह, रत्ना कुमारी, उमेश कुमार आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम कृषि सलाहकार की देखरेख में हुआ़ वहीं कृषि विभाग के अधिकारी नदारद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

