वैशाली,आम्रपाली सहित 10 ट्रेनों के यात्री गर्मी में बेहाल रहे निर्माण कार्य से जंक्शन पर हो रही है लोगों को परेशानी मुजफ्फरपुर. पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन का असर उत्तर बिहार से चलने वाली ट्रेनों पर दिखने लगा है. पंजाब से आने वाली ट्रेनें मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचने में तय समय से काफी अधिक वक्त लगा रहीं हैं. इसके अलावा समर स्पेशल भी 19 घंटा से अधिक की देर से शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंची. शनिवार को कुल 11 प्रमुख ट्रेनें विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंचीं. इसमें पंजाब की ओर से आने वाली डाउन 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस, 12408 डाउन कर्मभूमि एक्सप्रेस, डाउन 04652 अमृतसर-जयनगर समर स्पेशल एक्सप्रेस जंक्शन पर पहुंची. गर्मी में पानी की समस्या यात्रियों को ट्रेनों में झेलनी पड़ रही है. इसके अतिरिक्त मुंबई से समस्तीपुर जाने व आने वाली समर स्पेशल ट्रेन भी लेट पहुंची. डाउन 01043 एलटीटी-समस्तीपुर 19.11 घंटे व अप 01044 समस्तीपुर एलटीटी भी मुंबई के लिए 17.50 घंटा विलंब से खुली. दूसरी ओर डाउन वैशाली एक्सप्रेस, नई दिल्ली बरौनी क्लोन, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, आनंद विहार मुजफ्फरपुर समर स्पेशल भी काफी विलंब से पहुंची है. विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंचने वाली ट्रेनें -04012 आनंद विहार मुजफ्फरपुर समर स्पेशल -07.33 घंटे -01043 एलटीटी-समस्तीपुर समर स्पेशल -19.11 घंटे -01044 समस्तीपुर-एलटीटी समर स्पेशल -17.50 घंटे -15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस-1.19 घंटे -04066 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन-10.33 घंटे -02564 नई दिल्ली बरौनी क्लोन-5.49 घंटे -12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस-2.25 घंटे -15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस -6.33 घंटे -04652 अमृतसर जयनगर समर स्पेशल -8.34 घंटे -12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस -5.17 घंटे
Advertisement
पंजाब में किसान आंदोलन से थमी ट्रेनों की रफ्तार, 12 घंटे देर से जंक्शन पहुंचीं
पंजाब में किसान आंदोलन से थमी ट्रेनों की रफ्तार, 12 घंटे देर से जंक्शन पहुंचीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement