21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इ-रिक्शा पर रोक व ऑटो को अनुमति मिलने पर जतायी खुशी

To expressed happiness on getting permission

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के परिवहन में इ-रिक्शा पर रोक और ऑटो सर्शत नियमानुसार चलने की अनुमति की सूचना पर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ ने खुशी मनायी है. अध्यक्ष एआर अन्नु व महासचिव मो इलियास इलु ने कहा कि संघ ने इ-रिक्शा व ऑटो पर प्रतिबंध को लेकर लगातार आंदोलन किया और सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार की मांग की. इस आग्रह पर सरकार ने आदेश को वापस लिया और सशर्त नियम के अनुसार ऑटो के परिचालन को अनुमति दी है. इससे ऑटो चालकों व स्कूल संचालकों ने राहत की सांस ली है. वहीं अभिभावकों को भी इससे राहत मिली है. इन्होंने यह भी कहा कि सरकार जो गाइड लाइन जारी करेगी इसका पालन करते हुए परिचालन किया जायेगा. इनकी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए डीएम, डीटीओ व ट्रैफिक डीएसपी के प्रति आभार जताया है. इससे संबंधित मांग पत्र की प्रति नगर विधायक विजेंदर चौधरी को भी दी गई थी. खुशी मनाने वालों में मो निजाम, बबलू पासवान, कृष्ण मुरारी, पप्पू गुप्ता, पूर्व मेयर सुरेश कुमार, मोनू यादव, मो सद्दाम, लक्ष्मण राय, राजा श्रीवास्तव बबलू सिंह, चांदनी कुमारी, रेखा देवी सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel