21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेरपुर गुमटी पर पत्थर फेंकने वाले को गुमटी मैन ने दबोचा, जमकर हाथापायी

threw stones at Sherpur Gumti was caught by the Gumti man

फोटो – दीपक

सुबह 11 बजे बरौनी-नयी दिल्ली स्पेशल गुजरने के दौरान हुई घटना, दौड़ कर गुमटी मैन ने पकड़ा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

चलती ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को एक बार फिर बरौनी-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन (02563) पर शेरपुर गुमटी के पास पत्थर फेंका गया. हालांकि इस बार गुमटी मैन की सतर्कता से एक संदिग्ध को मौके पर ही दबोच लिया गया. उसने गुमटी मैन के साथ हाथापाई भी की. यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब ट्रेन शेरपुर गुमटी के पास से गुजर रही थी. आखिरी दो कोच गुमटी को पार कर रहे थे, तभी बगल के ट्रैक पर खड़े एक अज्ञात बदमाश ने ट्रेन पर पत्थर फेंका, गनीमत रही कि पत्थर तब चलाया जब ट्रेन काफी आगे निकल चुकी थी और इससे कोई बड़ा नुकसान या चोट नहीं आयी. गुमटी पर तैनात कर्मचारी (गुमटी मैन) की नजर पत्थर फेंकने वाले पर पड़ गयी. उसने बिना देर किए दौड़ कर बदमाश को पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद युवक ने गुमटी मैन के साथ हाथापायी शुरू कर दी. शोर-शराबा सुनकर गुमटी पर मौजूद अन्य स्टाफ भी दौड़ कर मौके पर पहुंचे और बदमाश को काबू कर गुमटी कार्यालय में ले गये.

गुमटी पर मच गयी अफरा-तफरी

घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया और गुमटी खुलने के बाद वहां राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी. गुमटी मैन ने तत्काल नारायणपुर अनंत आरपीएफ पोस्ट को घटना की सूचना दी. आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि संदिग्ध को पकड़ा गया था और उसने गुमटी मैन से उलझने की कोशिश की थी. हालांकि, शुरुआती छानबीन के बाद युवक को छोड़ दिया गया. 13 जुलाई से लेकर अब तक चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी की यह पांचवीं घटना है. इससे यात्रियों व रेलवे कर्मचारियों में लगातार दहशत का माहौल बना हुआ है. लगातार हो रही इन घटनाओं से रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel