प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के बगही चौक के समीप मोतीपुर-सरैया पथ पर अनियंत्रित बाइक की ठोकर से तीन स्कूली छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी छात्राओं को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान कथैया थाना क्षेत्र के फतेहा गांव निवासी नईम शेख की 18 वर्षीया पुत्री रुबीना खातून, मो नसीम की 13 वर्षीया पुत्री सोमैया खातून एवं मो अब्दुल्ला की पुत्री 14 वर्षीया नजिया प्रवीण शामिल है. बताया जाता है कि तीनों छात्राएं स्कूल से पढ़कर पैदल घर जा रही थी. तभी बगही चौक के समीप सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर के अचानक उड़ने की आवाज सुनकर बाइक सवार भयभीत हो गये, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गयी. इसके बाद पैदल स्कूल से घर लौट रही छात्राओं को ठोकर लग गयी. वहीं बाइक सवार भी गिरकर जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

