:: आरोपियों ने घर में घुसकर मचाया तांडव, किशोरी के कपड़े तक फाड़े :: पिता पर रॉड से किया हमला, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बेटी के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत करना एक पिता को भारी पड़ गया. दबंगों ने घर में घुसकर पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया. किशोरी के पिता के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. गंभीर हालत में उन्हें शहर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि चार दिन पहले 16 वर्षीय किशोरी साइकिल से सामान खरीदने चौक की ओर गयी थी. आरोप है कि वहां पहले से मौजूद एक युवक और उसके 3-4 अज्ञात साथियों ने किशोरी पर भद्दी टिप्पणियां की. उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसकी साइकिल घेर ली. उस पर तेजाब डालने धमकी दी. पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. उसके पिता आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचे. शिकायत से आक्रोशित होकर आरोपी अपने साथियों के साथ पीड़िता के घर में घुस आया. गालियां देने लगा. इसी दौरान आरोपी ने पिता के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. वे खून से लथपथ होकर बेहोश हो गए. बीच-बचाव करने पहुंची पीड़िता की मां और भाई के साथ भी मारपीट की गई. किशोरी के कपड़े फाड़ दिए. शोर सुनकर जब आस पड़ोस के लोग इकट्ठा होने लगे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये. ग्रामीणों की सहायता से घायल पिता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित परिवार ने अब पुलिस को लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और न्याय की गुहार लगायी है. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

