23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीसरी मेरिट लिस्ट के बाद भी विवि में खाली रहेंगी हजारों सीटें

तीसरी मेरिट लिस्ट के बाद भी विवि में खाली रहेंगी हजारों सीटें

अब ऑन-स्पॉट एडमिशन का इंतजार

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है, लेकिन तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद भी छात्रों में उत्साह की कमी दिख रही है. गुरुवार को नामांकन की अंतिम तिथि होने के बावजूद, अनुमान है कि कुल नामांकन का आंकड़ा मुश्किल से एक लाख तक ही पहुंचेगा. इससे विश्वविद्यालय के 139 अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक की हजारों सीटें खाली रह जायेंगी.

ऑन-स्पॉट”””” एडमिशन से उम्मीद

जानकारों का मानना है कि तीसरी मेरिट लिस्ट में मनचाहे कॉलेज या विषय नहीं मिलने के कारण कई छात्र नामांकन नहीं ले रहे हैं. पिछले दो सत्रों की तरह इस बार भी ””””ऑन-स्पॉट”””” नामांकन का अवसर मिलने के बाद ही कॉलेजों में छात्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. उम्मीद जताई जा रही है कि ऑन-स्पॉट एडमिशन के जरिए 40 हजार से अधिक छात्र नामांकन ले सकते हैं, जिससे खाली सीटों को भरने में मदद मिलेगी.

दोबारा आवेदन का मिला था मौका

इस सत्र के लिए पहले चरण में 1.57 लाख छात्रों ने आवेदन किया था. बाद में पोर्टल फिर से खोला गया तो 9 हजार से अधिक नये आवेदन आए. इस दौरान, पुराने छात्रों को कॉलेज और विषय बदलने का भी मौका दिया गया था. पिछले हफ्ते जारी हुई तीसरी मेरिट लिस्ट में लगभग 50 हजार छात्रों को जगह मिली है. इन सभी छात्रों को 14 अगस्त तक आवंटित कॉलेज में नामांकन लेने का समय दिया गया है. विश्वविद्यालय के अनुसार, गुरुवार शाम तक नामांकन के बाद कॉलेज देर रात तक पोर्टल पर डेटा अपडेट करेंगे, जिसके बाद ही सही आंकड़ा सामने आएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel