कोलकाता के कलाकार फूलों से सजायेंगे स्टेज, विशेष लाइट से दिया जायेगा स्पेशल इफेक्ट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मालीघाट के मां दुर्गा पूजा समिति की ओर से दुर्गा पूजा की तैयारी में तेजी आ गयी है. यहां भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. कालीबाड़ी रोड की तरफ से एक प्रवेश द्वार भी बनाया जा रहा है. मां दुर्गा का स्टेज का निर्माण कोलकाता के कलाकारों द्वारा फूलों से सजाया जायेगा. यहां करीब 12 फीट की मां की प्रतिमा स्थापित होगी. पंडाल को रंग-बिरंगे लाइट से सजाया जायेगा. मालीघाट के चारों तरफ तोरण द्वारा बना कर सजावट की जायेगी. प्रतिमा का निर्माण पूजा परिसर के पास ही किया जा रहा है. मूर्तिकार पिछले पंद्रह दिनों सें प्रतिमा निर्माण में जुटे हुये हैं. यहां पिछले 50 साल से पूजा हो रही है. पूर्व विधायक पलटन राम और ठाकुर साह की ओर से यहां पूजा की शुुरुआत की गयी थी. यहां मिट्टी की स्थायी प्रतिमा के अलावा चलंत प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी. इसके माध्यम से भक्त मां दुर्गा को महिषासुर का वध करते देखेंगे. करीब पांच मिनट तक यह दृश्य दिखाया जायेगा. इसके लिये स्पेशल लाइट लगाया जायेगा. इसके अलावा यहां सप्तमी से दशमी तक महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस बार की पूजा अध्यक्ष डॉ शिव शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश कुमार पटेल, महामंत्री प्रफुल कुमार, मंत्री यश पटेल, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद पटेल, उप कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव विष्णु महतो और उपसचिव गरीब नाथ पासवान की देखरेख में हो रही है. वर्जन पूजा की तैयारी अब अंतिम चरण में है. करीब एक सप्ताह में पंडाल बन कर तैयार हो जायेगा. यहां इस बार स्थायी सहित मां की चलंत प्रतिमा भी स्थापित की जा रही है. इसके लिये विशेष तौर पर ऑडियो तैयार किया जा रहा है. बाहर से लाइट मंगाये जा रहे हैं. पूजा समिति से करीब दो दर्जन से अधिक लोग जुड़े हुये हैं. – राजेश कुमार पटेल, उपाध्यक्ष, दुर्गा पूजा समिति फोटो – दीपक – 15-16
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

