फोटो 24 अगस्त के बाद बारिश होने की उम्मीद शुक्रवार शाम बदल गया शहर का मौसम वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शुक्रवार को शहर के लोगों को दिनभर बारिश का इंतजार रहा. सुबह से ही काले-घने बादल छाए रहे, जिससे लगा कि झमाझम बारिश हो सकती है, लेकिन बादल छंट गये और तेज धूप निकल आयी. शाम करीब पांच बजे एक बार फिर घने बादलों ने शहर को घेरा और हल्की बूंदाबांदी हुई. इससे मौसम में थोड़ी नमी आयी, लेकिन उमस से खास राहत नहीं मिली. मौसम विभाग ने बताया है कि लोगों को बारिश के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि, 24 व 25 अगस्त को क्षेत्र में मध्यम बारिश के आसार हैं. यह बारिश सारण, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, गोपालगंज, सिवान, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण जैसे पड़ोसी जिलों में भी हो सकती है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम का कुछ ऐसा है पूर्वानुमान आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस के आसपास व न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. 23 अगस्त को 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चल सकती हैं. इसके बाद मौसम का रुख बदलेगा और पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है. उम्मीद है कि यह बदलाव बारिश लेकर आयेगा और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल पायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

