12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम : 22 से 24 अगस्त को होगी अच्छी बारिश, मिलेगी गर्मी से राहत

There will be good rain from 22 to 24 August

दिन-भर तीखी धूप ने लोगों को किया परेशान, 34 पर पहुंचा पारा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर सहित आसपास के इलाकों में गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 22 से 24 अगस्त के बीच शहर में अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि 21 अगस्त तक मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और कहीं-कहीं हल्की बारिश ही हो सकती है, लेकिन इसके बाद 22, 23 और 24 अगस्त को अच्छी बारिश की उम्मीद है. सोमवार को शहर का मौसम दिन भर शुष्क बना रहा. सुबह से ही आसमान साफ था और तीखी धूप ने लोगों को परेशान किया. दिन भर गर्मी और उमस का कहर जारी रहा, हालांकि शाम होते-होते आसमान में हल्के बादल छा गए, लेकिन इनसे बारिश नहीं हुई. सोमवार को अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम था. हवा की गति 10.2 किलोमीटर प्रति घंटा और हवा की दिशा पुरवा थी. यह पूर्वानुमान ऐसे समय में आया है जब पूरे इलाके में लोग गर्मी से त्रस्त हैं. आगामी बारिश न सिर्फ तापमान में गिरावट लाएगी बल्कि मौसम को भी सुहावना बनाएगी, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. उम्मीद है कि यह बारिश किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel