: कांटी थाना क्षेत्र के पानापुर खुर्द गांव का है मामला: पांच दिनों तक खोजबीन के बाद नहीं मिला सुराग संवाददाता, मुजफ्फरपुर कांटी थाना क्षेत्र के पानापुर खुर्द गांव में पिता ने डांटा तो दो ममेरी भाई- बहन घर छोड़कर फरार हो गए. दोनों अपने साथ ज्वेलरी भी ले गयी है. परिजनों ने पांच दिनों तक काफी खोजबीन किया जब उनका कुछ पता नहीं चल पाया तो उसके पिता ने कांटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनके पास जो मोबाइल फोन था वह स्विच ऑफ बता रहा है. इससे परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में गायब छात्र के पिता ने बताया है कि बीते 20 नवंबर को सुबह चार बजे सुबह में उनका पुत्र अपनी ममेरी बहन के साथ घर छोड़कर चला गया है. दोनों को डांट फटकार लगायी गयी थी. उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है. खोजबीन करने के बाद पता चला कि वे घर से ज्वेलरी भी अपने साथ लेकर गए हैं. दोनों डांटा गया था इसी गुस्से में घर छोड़कर चले गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

