मुशहरी थाना के बुढ़नगरा घाट पर हुई घटना, बदमाशों की बाइक बरामद दो लोग और एक बाइक पार कराने का किराया मांगने पर हुआ विवाद दोनों घायलों का एसकेएमसीएच में चल रहा इलाज, पुलिस कर रही जांच प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के बुद्धनगरा घाट पर नाव से दो युवकों सहित बाइक पार कराने का मेहनताना (किराया) मांगना नाविक और उसके पुत्र को भारी पड़ गया. विवाद के बाद दोनों युवकों ने नाव से बुद्धनगरा घाट पर बाइक उतारने के बाद नाविक सह बुद्धनगरा निवासी उपेंद्र सहनी (52) एवं उसके पुत्र पंकज कुमार (25) को गोली मार दी़ मौजूद लोगों ने दोनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पिस्तौल का भय दिखाकर दोनों युवक अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गये. इसके बाद ग्रामीणों ने दो बाइक पर पिता-पुत्र को तत्काल मुशहरी पीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि उपेंद्र सहनी को पेट की दाहिनी तरफ और उसके पुत्र पंकज कुमार को प्राइवेट पार्ट के पास गोली लगी है. घायल नाविक उपेंद्र सहनी के पुत्र सुधांशु कुमार ने बताया कि उसके पिता बूढ़ी गंडक नदी के बुद्धनगरा घाट पर नाव से लोगों को पार कराने का कार्य करते हैं. दो लोग और एक बाइक का किराया 70 रुपये मांगने पर दोनों युवक उग्र होकर मेरे पिता और भाई से बहस करने लगे. इसी बीच एक युवक ने उनके पिता और भाई को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग जुट गये और दोनों बदमाशों को घेर लिया. लेकिन पिस्तौल का भय दिखाकर दोनों अपनी सफेद रंग की अपाचे बाइक (बीआर 06 सीवी 0471) छोड़कर फरार हो गये. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बाइक को बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि नाविक और उसके पुत्र को गोली लगी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मौके से बदमाशों की बाइक जब्त कर लिया गया है. घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों आरोपी बोचहां थाना क्षेत्र के किसी गांव के हैं और बुद्धनगरा में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आ रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है