वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ मुजफ्फरपुर महानगर ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमें जिलाध्यक्ष रितेश रंजन गुप्ता ने अपनी नयी महानगर कमेटी की घोषणा की. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह 45 सदस्यीय नई कमेटी बनाई गई है, जिसका उद्देश्य शहर के व्यवसायियों और उद्यमियों की समस्याओं को हल करना है. नई कमेटी में संजीत शरण और अमरजीत पंडित को उपाध्यक्ष, जबकि सीए प्रेम कुमार झा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा राज किशोर बांका, शिशिर कुमार, विवेक लोहिया सहित कई प्रमुख नेताओं को महासचिव और सचिव बनाया गया है. कमेटी की घोषणा करते हुए रितेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं एनडीए की केंद्र सरकार द्वारा युवाओं और उद्यमियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा, जिसके लिए नगर में शिविर भी लगाये जायेंगे. गुप्ता ने यह भी कहा कि नगर निगम और स्मार्ट सिटी की अव्यवस्था के कारण व्यवसायियों को हो रही परेशानियों पर उचित पहल की जायेगी. मौके पर देवानंद प्रसाद, राजीव केजरीवाल, अंबरीश कुमार सिन्हा और हरिओम कुशवाहा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

