23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मधुमक्खी पालकों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान

मधुमक्खी पालकों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान

Audio Book

ऑडियो सुनें

राज्यसभा सांसद ने शहद प्रोसेसिंग यूनिट का किया उद्घाटन मुशहरी़ प्रखंड के मणिका विशुनपुर मानशाही गांव में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने फीता काटकर शहद प्रोसेसिंग और पैकेजिंग यूनिट ऋषि हनी के नवनिर्मित प्लांट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन काफी धैर्य और कड़ी मेहनत का कार्य है. इसके अनुरूप उत्पादकों को विपणन की बेहतर सुविधा अभी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों से बात कर इसमें आने वाली समस्याओं का जल्द समाधान निकाला जायेगा. मौके पर यूनिट के प्रबंध निदेशक आत्मानंद और संगीना कुमारी ने उपेंद्र कुशवाहा के साथ आये पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक बेबी कुमारी सहित अन्य लोगों को प्रोसेसिंग यूनिट में ले जाकर शहद की प्रोसेसिंग और पैकिंग की प्रक्रिया से अवगत कराया. साथ ही लीची बागान में मधुमक्खियों द्वारा शहद उत्पादन की पूरी विधि दिखायी. ग्रामीण इलाकों में ऐसे उद्यम की शुरुआत के लिए उन्होंने प्रोत्साहन और बधाई दी. मौके पर श्री कुशवाहा के साथ राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, प्रदेश महासचिव ब्रजेन्द्र कुमार पप्पू, जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा, रेयाज अहमद, दीपनारायण सिन्हा, नंदकिशोर कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, अंजना कुशवाहा, रौशन कुशवाहा, मुखिया अरविंद कुमार उर्फ विजय सिंह, तरुण पासवान आदि लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel