राज्यसभा सांसद ने शहद प्रोसेसिंग यूनिट का किया उद्घाटन मुशहरी़ प्रखंड के मणिका विशुनपुर मानशाही गांव में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने फीता काटकर शहद प्रोसेसिंग और पैकेजिंग यूनिट ऋषि हनी के नवनिर्मित प्लांट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन काफी धैर्य और कड़ी मेहनत का कार्य है. इसके अनुरूप उत्पादकों को विपणन की बेहतर सुविधा अभी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों से बात कर इसमें आने वाली समस्याओं का जल्द समाधान निकाला जायेगा. मौके पर यूनिट के प्रबंध निदेशक आत्मानंद और संगीना कुमारी ने उपेंद्र कुशवाहा के साथ आये पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक बेबी कुमारी सहित अन्य लोगों को प्रोसेसिंग यूनिट में ले जाकर शहद की प्रोसेसिंग और पैकिंग की प्रक्रिया से अवगत कराया. साथ ही लीची बागान में मधुमक्खियों द्वारा शहद उत्पादन की पूरी विधि दिखायी. ग्रामीण इलाकों में ऐसे उद्यम की शुरुआत के लिए उन्होंने प्रोत्साहन और बधाई दी. मौके पर श्री कुशवाहा के साथ राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, प्रदेश महासचिव ब्रजेन्द्र कुमार पप्पू, जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा, रेयाज अहमद, दीपनारायण सिन्हा, नंदकिशोर कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, अंजना कुशवाहा, रौशन कुशवाहा, मुखिया अरविंद कुमार उर्फ विजय सिंह, तरुण पासवान आदि लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है