प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के एतवारपुर चौक के पास दहिवन में सोमवार को एक माइक्रो फाइनेंस कर्मी से बाइक सवार दो बदमाशों ने रुपये से भरा बैग छीनकर मझौली की ओर भाग गये़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित कर्मी से पूछताछ की. कर्मी समस्तीपुर का रहने वाला आनंद कुमार है. मामले को लेकर पीड़ित कर्मी ने पुलिस को बताया कि वह एक निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के सर्फुद्दीनपुर शाखा में कार्यरत है. वह प्रतिदिन कलेक्शन करने क्षेत्र में जाता है़ बीते दो दिनों के कलेक्शन को वह अपने कमरे पर रखा था, जिसके बाद सोमवार को वह सभी रुपये लेकर फिर से कलेक्शन के लिए जा रहा था. तभी दहिवन के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग छीनकर भाग निकला़ उसके बाद उसने उसका पीछा भी किया़ लेकिन सभी भाग निकले. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है़ फाइनेंस कर्मी की भूमिका संदिग्ध है. उससे कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने रुपये वापस करने की बात स्वीकारी है़ जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है