13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्षाबंधन की धूम: मुजफ्फरपुर में देर रात तक बाजारों में रौनक, 12 करोड़ का कारोबार

The markets are bustling till late night

पर्व से जुड़े हर सेक्टर में रही रौनक, देर रात तक हुई खरीदारी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुजफ्फरपुर के बाजारों में शुक्रवार को जबरदस्त रौनक रही़ राखी, मिठाई, साड़ी, चॉकलेट और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर सुबह से देर रात तक खरीदारों का तांता लगा रहा़ हालांकि, सर्राफा बाजार बंद रहा, लेकिन अन्य सेक्टरों में जमकर खरीदारी हुई, जिससे शहर में करीब 12 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया गया़ मिठाई से लेकर रेशम की राखी और चांदी के गहनों तक, हर सेक्टर में उत्साह और उमंग का माहौल रहा़ मिठाई दुकानों पर लगा रहा ग्राहकों का तांता मिठाई दुकानों पर खरीदारी के लिए सुबह से ही खरीदारों का तांता लगा रहा. आधा और एक किलो के विभिन्न मिठाइयों के पैकेट पहले से तैयार करके रखे गये थे. सबसे अधिक बिक्री सूखे मेवे की मिठाइयों की हुईं. बाजार में काजू वाली मिठाई के कई आइटम एक हजार रुपये किलो तक की बिक्री भी खूब हुई. तिलक मैदान रोड, कलमबाग चौक और सरैयागंज की मिठाई दुकानों से सबसे अधिक बिक्री हुई. दुकानदारों का कहना था कि दोपहर तक ही रक्षाबंधन का मुहूर्त रहने के कारण एक दिन पहले ही मिठाइयों की बिक्री हो रही है. दुकानदार पवन कुमार ने बताया कि इस बार बाजार में ग्राहकों की अच्छी भीड़ है. मिठाई के बाजार का आकलन करे तो करीब चार करोड़ से अधिक की मिठाइयों की बिक्री होगी. साड़ियों की दुकान पर ग्राहकों की रही भीड़ बहनों को नेग देने के लिए साड़ियों की दुकान पर भी काफी भीड़ रही. सूतापट्टी मंडी में लग्न के समय जैसी खरीदारों की भीड़ थी. इसके अलावा सरैयागंज, मोतीझील, कलमबाग चौक और मॉल में भी काफी भीड़ रही. बाजार से 500 से 2000 तक के साड़ियों की अधिक बिक्री हुई. जॉर्जट, सिल्क और कांजीवरम की साड़ियों की डिमांड अधिक रही. मॉल से भी साड़ियों की अच्छी सेल रही. सूतापट्टी के कपड़ा विक्रेता चंदन सर्राफ ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन पर साड़ियों की अच्छी बिक्री हो रही है. शहर के बाजार से ही करीब तीन करोड़ के साड़ियों की बिक्री हुई है. रेशम की डोरी और स्टोन वर्क राखी की जमकर बिक्री शहर के बाजार से राखियों की भी जमकर बिक्री हुई. गरीबनाथ मंदिर रोड स्थित राखी की मंडी के अलावा गली-मुहल्ले की दुकानों से राखी की जमकर डिमांड रही. रेशम की डोरी और स्टोन वर्क की राखियों की जमकर बिक्री हुई. सुबह से देर रात तक राखी की दुकानों पर ग्राहकों का तांता लगा रहा. राखी विक्रेता उत्पल कुमार ने कहा कि इस बार हल्की राखियां खासकर रेशम की डोरी पर नक्काशी वाली राखी की डिमांड अधिक है. दुकानदारों की मानें तो शहर के बाजार से करीब डेढ़ करोड़ की राखियों की बिक्री हुई है. चांदी की राखियों और ज्वेलरी की भी रही डिमांड रक्षाबंधन पर चांदी की राखियां और हल्के वजन की ज्वेलरी की भी अच्छी डिमांड रही. तीन से पांच ग्राम वाली चांदी की राखियों की जमकर बिक्री हुई. इसके अलावा कुछ लोगों ने सोने की राखियां भी खरीदी. सर्राफा बाजार से हल्के वजन की ज्वेलरी की डिमांड रही. पिछले पांच दिनों में सर्राफा बाजार से सबसे अधिक राखियां और बहनों के नेग के लिए हल्के वजन के गहने बिके हैं. सर्राफा व्यवसायी आशीष कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन को लेकर सर्राफा बाजार में काफी रौनक रही है. इस बार सर्राफा बाजार से करीब दो करोड़ की चांदी की राखियां और ज्वेलरी की बिक्री हुई है. चॉकलेट और गिफ्ट आइटम का भी रहा क्रेज रक्षाबंधन पर चॉकलेट और गिफ्ट आइटम का भी क्रेज रहा. छोटे भाइयों के लिए बहनों ने चॉकलेट की विभिन्न गिफ्ट पैक की खरीदारी की. इसके अलावा कई तरह के खिलौने भी खरीदे. बाजार में सबसे अधिक चॉकलेट के विभिन्न गिफ्ट आइटम की बिक्री हुई. जेनरल स्टोर के प्रोपराइटर सुधांशु कुमार ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन के लिए कई तरह के चॉकलेट के गिफ्ट पैक बाजार में उतारे गये थे. इसे लोगों ने काफी पसंद किया. मिठाई के साथ लोगों ने चॉकलेट के गिफ्ट पैक की भी खरीदारी की. बाजार से करीब डेढ़ करोड़ के गिफ्ट पैक का कारोबार हुआ है. ………………………………………………………………………………. आज दोपहर 1.24 मिनट तक ही रक्षाबंधन का मुहूर्त रक्षाबंधन का मुहूर्त शनिवार को दोपहर 1.24 तक का ही है. पूर्णिमा तिथि शुक्रवार की दोपहर 1.40 बजे से शुरू हो गयी. यह शनिवार को दोपहर 1.24 बजे समाप्त होगी. इसके बाद भाद्रपद मास की प्रतिपदा तिथि आरंभ हो जायेगी. राखी बांधने के लिए सावन मास की पूर्णिमा तिथि ही उत्तम रहती है. विशेष मुहूर्त सुबह 5.39 बजे से दोपहर 1.24 बजे तक है. ज्योतिष दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार श्रवण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम व श्रद्धा भाव के साथ मनाया जायेगा. रक्षा बंधन का पावन कार्य पूर्णिमा तिथि में भद्रा नहीं होने की स्थिति में किया जाता है. इस दिन आयुष्मान व सौभाग्य योग व स्थिर योगा व्याप्त रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Vinay Kumar
Vinay Kumar
I am working as a deputy chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel