दीपक-50
बारिश के बाद पाथवे पर जलजमाव, जल्द ही सीटीबी में शिफ्ट होना है, सभी कार्यालय
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-7 और 8 को कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग (सीटीबी) से जोड़ने वाले पाथवे पर बारिश के बाद होने वाले जलजमाव की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा. इस समस्या के समाधान के लिए पाथवे की ऊंचाई और चौड़ाई बढ़ाने की योजना पर काम शुरू हो गया है. सोमवार को स्टेशन डायरेक्टर रवि शंकर महतो की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें इस समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में यह बताया गया कि जल्द ही कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग में कार्यालयों को स्थानांतरित किया जाना है और आने वाले समय में यात्रियों की आवाजाही भी बढ़ेगी. ऐसे में पाथवे पर जलजमाव की समस्या से निपटना बेहद जरूरी है. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पाथवे की ऊंचाई और चौड़ाई बढ़ाने के लिए आरएलडीए को एक पत्र लिखा जाएगा. इसके अलावा, बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई. कई प्लेटफार्मों पर शेड से पानी के रिसाव की शिकायतें सामने आयी, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. स्टेशन डायरेक्टर ने संबंधित विभाग को इन समस्याओं को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया. बैठक में स्टेशन की सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की गई और खराब सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए. इस बैठक में स्टेशन डायरेक्टर के अलावा स्टेशन अधीक्षक (योजना) राजीव प्रियदर्शी, सीसीआइ नीरज पांडेय, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार और विभिन्न विभागों के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

