उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर लीची बग कीट फलों सहित बगीचे में काम करने वाले मजदूरों को भी नुकसान पहुंचा रहा है. इस कीट से बचाव किसान अपने स्तर से नहीं कर सकते. यह जानकारी उद्यान रत्न किसान भोलानाथ झा ने सोमवार को चर्च रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि इसके बचाव के लिए सरकार को सामूहिक पहल करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि लीची बग से बचाव के लिए सरकार को तुरंत छिड़काव की व्यवस्था करनी चाहिए. राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के निदेशक ने भी डीएम और विभागीय प्रधान सचिव तक पत्र भेजकर स्थिति की गंभीरता बतायी है. यह कीट बेतिया से फैलकर अब मुशहरी, मीनापुर और बोचहां तक पहुंच गया है. रोहुआ के किसान संतु महतो ने बताया कि छिड़काव के दौरान एक कीट उनके सीने पर गिरा, जिससे जलन और घाव हो गया. इस समस्या के समाधान को लेकर किसान राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन देंगे. बैठक में किसान नेता चंद्रशेखर चौधरी, शंभुनाथ सिंह और हाजी मोहम्मद तोहीद खान मुख्य रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

