:: तिरहुत प्रमंडल को एफपीएलएमआईएस पोर्टल पर नंबर वन बनाने का निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के उद्देश्य से शनिवार को शहर के एक निजी होटल में प्रमंडल स्तरीय परिवार नियोजन समीक्षा बैठक आयोजित की गई. यह बैठक पीएसआई इंडिया के सहयोग से तिरहुत प्रमंडल की क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई द्वारा आयोजित की गई. अध्यक्षता क्षेत्रीय अपर निदेशक ने की. बैठक में तिरहुत प्रमंडल के छह जिलों—मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए. इनमें सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीसीएम, प्रत्येक जिले से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआईसी) और प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (बीसीएम) उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त आरपीएम, आरएएम, आरएम एंड ई, आरडीडी, डीएसी तथा पीएसआई इंडिया के मैनेजर प्रोग्राम और सीनियर मैनेजर प्रोग्राम भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग और पीएसआई इंडिया के अधिकारियों ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से जिलेवार उपलब्धियों की गहन समीक्षा की. पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, पीपीआईयूसीडी और अंतरा इंजेक्शन जैसे परिवार नियोजन के प्रमुख संकेतकों पर विस्तार से चर्चा की गई. एफपीएलएमआईएस पोर्टल पर विशेष फोकस क्षेत्रीय अपर निदेशक ने एफपीएलएमआईएस पोर्टल के प्रभावी उपयोग और समय पर डेटा एंट्री की महत्ता पर विशेष जोर दिया. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पोर्टल पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाए, ताकि तिरहुत प्रमंडल राज्य में शीर्ष स्थान प्राप्त कर सके. साथ ही सभी सिविल सर्जनों को महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. कार्यक्रम के अंत में परिवार नियोजन कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सभी जिलों के दो-दो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों और बीसीएम को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही पीएसआई इंडिया के समन्वयकों को भी तकनीकी सहयोग के लिए सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

