23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीआरएबीयू स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा 21 अगस्त से, 90 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

The exam will be held from August 21

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय स्नातक सत्र 2022-25 के पार्ट-3 की परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है. यह परीक्षा 21 अगस्त से शुरू होगी, जिसमें लगभग 90 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. यह विश्वविद्यालय में तीन वर्षीय स्नातक कोर्स की अंतिम परीक्षा होगी, जिसमें पिछले सत्रों के अनुत्तीर्ण विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे. परीक्षा को लेकर पहले 9 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी करने की योजना थी, लेकिन कई कॉलेजों द्वारा परीक्षा शुल्क जमा न करने के कारण इसमें देरी हुई. परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम कुमार ने बताया कि परीक्षा फॉर्म की जांच की जा रही है और दो-तीन दिनों के भीतर एडमिट कार्ड कॉलेजों को भेज दिए जाएंगे.

पात्रता को लेकर नियम कड़े

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुछ सख्त नियम लागू किए गए हैं. जिन छात्रों का पार्ट-1 या पार्ट-2 का रिजल्ट किसी भी कारण से लंबित है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसी तरह, स्नातक पार्ट-2 की स्पेशल परीक्षा में शामिल हुए वे छात्र ही पार्ट-3 की परीक्षा दे पाएंगे, जो उसमें सफल होंगे. फेल होने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. डॉ. राम कुमार के अनुसार, स्नातक पार्ट-2 स्पेशल परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद ही पार्ट-3 के एडमिट कार्ड तैयार होंगे. इस बार परीक्षा के लिए केवल अंगीभूत और अनुदानित कॉलेजों को ही केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel