उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर संतान की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रविवार को जितिया व्रत किया. 36 घंटे निर्जला रह कर व्रतियों ने जीमूतवाहन की कथा सुनी. कथा सुनने के लिए शहर के मंदिरों में व्रतियों की भीड़ रही. गरीबनाथ मंदिर, सर्वेश्वरनाथ मंदिर, बाबा कमलेश्वर नाथ शिव मंदिर और राम जानकी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही सामूहिक रूप से महिलाओं को कथा सुनायी गयी. इससे पहले महिलाओं ने भोले बाबा का पूजन किया. कमलेश्वर नाथ शिव मंदिर के महंत गोस्वामी पीयूष गिरि महाराज ने संस्कृत और हिंदी में कथा श्रवण करायी. पुरोहितों ने राजा जीमूतवाहन, गरुड़ जी, द्रौपदी मैया, महर्षि गौतम, मुनि धौम्य के सभी प्रसंगों को समझाया. कथा के बाद मंदिर में आरती की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

